भारत ग्लोबल इकोनॉमी हेतु“वैश्विक वृद्धि का इंजन”:IMF

  • 17 Oct 2025

16 अक्टूबर, 2025 को IMF वर्ल्ड बैंक वार्षिक बैठक में प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने भारत की महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों — टैक्स नीति, इन्फ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल कनेक्टिविटी — की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इन सुधारों ने भारत को तेज़ वृद्धि और वैश्विक अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भागीदार बनाया है।

मुख्य तथ्य:

  • सुधारों का असर:
    • टैक्स स्ट्रक्चर (GST, डायरेक्ट टैक्स ब्रैकेट बदलाव), आधार आधारित डिजिटल पहचान, डिजिटल भुगतान व कनेक्टिविटी, और बड़े पैमाने पर इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश भारत के आर्थिक प्रदर्शन के मुख्य स्तंभ रहे।
    • IMF ने भारत का 2025 वृद्धि पूर्वानुमान 6.6% किया (पहले 6.4%), अप्रैल-जुलाई तिमाही में GDP वृद्धि दर 7.8% रही — वैश्विक मंदी, ऊँचे अमेरिकी टैरिफ के बावजूद मांग एवं निवेश में लगातार मजबूती रही।
  • भविष्य के लिए सुझाव: जॉर्जीवा ने भारत को व्यापार प्रतिबंध (‘टैरिफ’, प्रोटेक्शनिज्म) कम करने और वैश्विक एकीकरण (integration) गहराने की सलाह दी—खुले एवं न्यायसंगत वैश्विक व्यापार तंत्र से ही सतत विकास संभव है।
  • आईएमएफ की राय: IMF के एशिया–पैसिफिक निदेशक ने कहा कि भारत के आर्थिक ‘fundamentals’ मजबूत हैं—मुद्रास्फीति घट रही, राजकोषीय घाटा नियंत्रित है, GST सुधार से उपभोक्ता मांग और घरेलू उत्पादन को समर्थन मिला है।