भारत में ट्यूबरकुलोसिस संक्रमण में 21% की गिरावट

  • 13 Nov 2025

हाल ही में जारी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के ग्लोबल TB रिपोर्ट 2025 के अनुसार, भारत ने ट्यूबरकुलोसिस (TB) संक्रमण को तेजी से कम करने में विश्व का नेतृत्व किया है। 2015 में प्रति लाख जनसंख्या 237 नए TB मामले थे, जो 2024 में घटकर 187 हो गए।

मुख्य तथ्य:

  • संक्रमण दर में कमी: भारत की TB संक्रमण दर 21% घटी, जबकि वैश्विक गिरावट मात्र 12% रही।
  • रोग निदान और उपचार पहुँच: 2015 में 53% उपचार कवरेज 2024 में बढ़कर 92% हो गया है।
  • मरीजों की संख्या: 2024 में अनुमानित 27 लाख नए मामलों में से 26.18 लाख का निदान सफल रहा।
  • 'मिसिंग केस' में कमी: जिनके TB थे लेकिन रिपोर्ट नहीं हुए, उनकी संख्या 2015 के 15 लाख से घटकर 2024 में एक लाख से भी कम हो गई।
  • मृत्यु दर: TB से मृत्यु दर 2015 की प्रति लाख 28 से घटकर 2024 में 21 हो गई, जिससे इलाज की सफलता दर 90% पहुंची, जो विश्वसामान्य 88% से बेहतर है।
  • ट्यूबरकुलोसिस मुक्त भारत अभियान : भारत के ट्यूबरकुलोसिस मुक्त भारत अभियान (TB Mukt Bharat Abhiyan) ने दिसंबर 2024 में बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग (19 करोड़ लोग) और निदान में क्रांतिकारी बदलाव किया है। AI- आधारित मोबाइल तकनीक, दूरस्थ इलाज केंद्र (Ayushman Arogya Mandirs), तथा पोषण एवं मनोवैज्ञानिक सहायता द्वारा उपचार को अधिक प्रभावी बनाया गया है।