पराली जलाने पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती

  • 13 Nov 2025

11 नवंबर, 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने प्रमुख न्यायाधीश बी.आर. गावई की अध्यक्षता वाली बेंच ने पंजाब और हरियाणा सरकारों को पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की ताजा जानकारी देने का आदेश दिया।

मुख्य तथ्य:

  • उपग्रह निगरानी बचाव: वरिष्ठ अधिवक्ता और अमिकस क्यूरी ने कोर्ट को सूचित किया कि किसान उपग्रहों के गुजरने का समय देखकर अपनी फसलों को जलाते हैं ताकि निगरानी से बचा जा सके।
  • उपग्रह डेटा विवाद: नासा के वैज्ञानिक द्वारा यूरोपीय और कोरियाई उपग्रहों के विश्लेषण से पता चला कि पराली जलाना कम नहीं हुआ है, और किसानों को उपग्रह के समय की जानकारी स्थानीय प्रशासन द्वारा दी जा रही है।
  • ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP): दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण के लिए GRAP IV स्तर लागू करने की वकालत की गई है, जिसमें निर्माण गतिविधियों पर पूर्ण रोक भी शामिल है।
  • प्रदूषण स्तर: दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से ऊपर पहुंच गया है, जो "खतरनाक" स्तर को दर्शाता है।