भारत-कनाडा के बीच महत्वपूर्ण खनिज और निवेश में साझेदारी

  • 15 Nov 2025

14 नवंबर, 2025 को नई दिल्ली में भारत और कनाडा ने महत्वपूर्ण खनिजों में दीर्घकालीन आपूर्ति श्रृंखला साझेदारी बढ़ाने और निवेश व व्यापार के अवसरों का विस्तार करने पर सहमति व्यक्त की। कनाडा के मंत्री मनिंदर सिद्धू ने 11-14 नवंबर को पियूष गोयल के निमंत्रण पर भारत का दौरा किया ।

मुख्य तथ्य:

  • ऊर्जा और प्रौद्योगिकी सहयोग: दोनों देशों ने ऊर्जा संक्रमण के लिए महत्वपूर्ण खनिजों और स्वच्छ ऊर्जा सहयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
  • निवेश और व्यापार: उड्डयन क्षेत्र और द्वि-उपयोगी क्षमताओं में निवेश और व्यापार के अवसरों की पहचान व विस्तार पर सहमति हुई।
  • द्विपक्षीय तालमेल: इस साझेदारी को भारत और कनाडा के प्रधानमंत्रियों द्वारा कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन के दौरान दिए दिशा-निर्देशों से पुनः गति मिली।
  • रणनीतिक महत्व: व्यापार को द्विपक्षीय आर्थिक वृद्धि और लचीलेपन की आधारशिला मानते हुए, दोनों देशों ने मजबूत साझेदारी के लिए प्रतिबद्धता जताई।