भारत-रूस शिखर सम्मेलन के लिए पुतिन की दो दिवसीय यात्रा

  • 28 Nov 2025

28 नवंबर, 2025 को विदेश मंत्रालय ने घोषणा की कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर से दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं।

मुख्य तथ्य:

  • यात्रा का उद्देश्य: 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेना।
  • महत्त्व : वार्षिक शिखर सम्मेलन दोनों देशों के नेताओं के बीच उच्चस्तरीय संवाद का मंच है, जो वैश्विक भू-राजनीतिक परिवर्तनों में दोनों देशों की एकजुटता को दर्शाता है।
  • द्विपक्षीय चर्चा: यात्रा के दौरान पुतिन प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
  • सभावित मुद्दे : यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा, विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की दृष्टि निर्धारित होगी तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा।
  • भारत-रूस विशेष रणनीतिक साझेदारी: 2000 में घोषित यह साझेदारी ऊर्जा, रक्षा, अंतरिक्ष एवं व्यापार जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर आधारित है।