जर्मन चांसलर मर्ज की भारत यात्रा

  • 06 Jan 2026

5 जनवरी, 2026 को घोषित कार्यक्रम के अनुसार जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज 12–13 जनवरी 2026 को अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर आएँगे।

प्रमुख तथ्य:

  • कार्यक्रम और मेजबानी: यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर हो रही है; PM मोदी 12 जनवरी को अहमदाबाद में चांसलर मर्ज का स्वागत करेंगे और दोनों नेता अहमदाबाद व बेंगलुरु में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
  • रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा: भारत–जर्मनी रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने के बाद व्यापार–निवेश, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्किलिंग, मोबिलिटी, रक्षा, विज्ञान, नवाचार, अनुसंधान और सतत विकास जैसे क्षेत्रों में सहयोग गहराने पर चर्चा होगी।
  • व्यावसायिक संवाद: दोनों नेता उद्योग एवं व्यवसाय जगत के नेताओं से संयुक्त रूप से संवाद करेंगे और क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान–प्रदान करेंगे।
  • यूरोप की ओर कूटनीतिक outreach: यह यात्रा EU नेतृत्व की प्रस्तावित गणतंत्र दिवस यात्रा से दो सप्ताह पहले हो रही है; जर्मनी EU में भारत का प्रमुख साझेदार है।
  • पूर्व उच्चस्तरीय संपर्क: मोदी और मर्ज की पहली मुलाकात 17 जून 2025 को कनाडा के कनानास्किस में G7 शिखर बैठक के दौरान हुई थी।
  • भारतजर्मनी रणनीतिक साझेदारी : मई 2000 में स्थापित यह साझेदारी उच्च-प्रौद्योगिकी सहयोग, औद्योगिक साझेदारी, नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण, कौशल विकास और उच्च शिक्षा विनिमय पर आधारित है। 2011 से शुरू अंतर-सरकारी परामर्श (Inter-Governmental Consultations) प्रारूप में दोनों सरकारें नियमित रूप से होते हैं।