सरकार ने FY26 के लिए विकास दर 7.4% का लक्ष्य रखा

  • 08 Jan 2026

7 जनवरी, 2026 को जारी प्रथम अग्रिम अनुमान (First Advance Estimates) के अनुसार केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर 7.4% रखी है, जो पिछले वर्ष 6.5% की तुलना में उच्च है।

मुख्य तथ्य:

  • तिमाही प्रदर्शन: प्रथम तिमाही (अप्रैल–जून 2025) में GDP वृद्धि 7.8% रही और दूसरी तिमाही (जुलाई–सितंबर 2025) में यह 8.2% तक पहुँच गई, जिससे पहले छमाही का औसत उच्च रहा।
  • टैरिफ का प्रभाव: अमेरिका द्वारा भारत से आयात पर लगाए गए 50% टैरिफ ने श्रम-गहन क्षेत्रों—जैसे पोशाक, वस्त्र और इंजीनियरिंग वस्तुओं—को गहरा झटका दिया है, जिससे निर्यात आधारित उद्योगों पर दबाव बढ़ा है।
  • उपभोग पर जोर: सरकार ने उपभोक्ता मांग को बढ़ावा देने के लिए प्रत्यक्ष (आयकर छूट) और अप्रत्यक्ष (GST दर संशोधन) दोनों तरह के कर उपाय किए हैं, लेकिन आंकड़े दिखाते हैं कि निजी अंतिम उपभोग व्यय (Private Final Consumption Expenditure) की वृद्धि FY26 में 7% रहने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष के 7.2% की तुलना में थोड़ी धीमी है।
  • अग्रिम अनुमान का महत्व: केंद्र का प्रथम अग्रिम अनुमान (FAE) उस वर्ष के लिए आधार बनाता है जिस पर केंद्रीय बजट और विभिन्न आर्थिक अनुपात/गणनाएँ तैयार की जाती हैं।