अमेरिका ने दर्जनों अंतरराष्ट्रीय संगठनों से वापसी की घोषणा की

  • 08 Jan 2026

7 जनवरी, 2026 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र की जनसंख्या एजेंसी सहित दर्जनों अंतरराष्ट्रीय संगठनों से वापसी की घोषणा की।

मुख्य तथ्य:

  • प्रभावित संगठनों की संख्या: अमेरिका कुल 66 निकायों से बाहर हो रहा है, जिनमें 31 संयुक्त राष्ट्र (UN) से जुड़ी संस्थाएं और 35 अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन शामिल हैं।
  • प्रमुख संस्थाएं जिनसे वापसी की गई:
  • जलवायु और पर्यावरण: संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन फ्रेमवर्क कन्वेंशन (UNFCCC), इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज (IPCC), और इंटरनेशनल सोलर अलायंस (ISA)।
  • मानवाधिकार और सामाजिक मुद्दे: यूएन जनसंख्या कोष (UNFPA), UN वुमन, और यूएन डेमोक्रेसी फंड।
  • अन्य: अंतरराष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी (IRENA), ग्लोबल काउंटरटेररिज्म फोरम, और यूएन यूनिवर्सिटी।
  • कारण: विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा कि ये संगठन कुप्रबंधन, फिजूलखर्ची और ऐसे "वोक" एजेंडा (रिपब्लिकन और दक्षिणपंथी समूह अक्सर "वोक" शब्द का उपयोग प्रगतिशील नीतियों और पहचान-आधारित राजनीति की आलोचना करने के लिए करते हैं ) को बढ़ावा दे रहे हैं जो अमेरिकी प्राथमिकताओं के साथ मेल नहीं खाते।
  • पिछली कटौतियां: यह कदम 2025 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और यूनेस्को (UNESCO) से हटने के पिछले निर्णयों के बाद लिया गया है।
  • नीतिगत पृष्ठभूमि: यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब ट्रंप प्रशासन ने वेनेज़ुएला के नेता निकोलस मादुरो को गिरफ्तार करने और ग्रीनलैंड पर नियंत्रण पाने की इच्छा जताने जैसी कई विदेश नीति कार्रवाइयाँ की हैं।
  • प्रभाव : अमेरिका के इस कदम को वैश्विक सहयोग से अमेरिका के बड़े पीछे हटने के रूप में देखा जा रहा है, जिससे अंतरराष्ट्रीय जलवायु वार्ताओं और मानवीय सहायता कार्यों पर गहरा प्रभाव पड़ने की संभावना है।