निर्वाचन आयोग 21-23 जनवरी तक IICDEM-2026 की मेजबानी करेगा

  • 08 Jan 2026

7 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इस तीन दिवसीय सम्मेलन की आधिकारिक घोषणा की गई।

मुख्य तथ्य

  • आयोजन की तिथि और स्थान: यह सम्मेलन 21 से 23 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा।
  • IICDEM (इंडिया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट): यह चुनाव प्रबंधन निकायों के बीच वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मंच है।
  • आयोजक: इसका आयोजन भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के तत्वावधान में भारतीय अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान (IIIDEM) द्वारा 'इंटरनेशनल आइडिया' (International IDEA) के सहयोग से किया जा रहा है।
  • मुख्य विषय (Theme): इस सम्मेलन का विषय "समावेशी, शांतिपूर्ण, लचीली और टिकाऊ दुनिया के लिए लोकतंत्र" (Democracy for inclusive, peaceful, resilient and sustainable world) रखा गया है।
  • उद्देश्य: यह सम्मेलन दुनिया भर के चुनाव प्रबंधन निकायों (EMBs) के लिए एक साझा मंच के रूप में कार्य करेगा, जहाँ वे वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा करेंगे और सर्वोत्तम प्रथाओं व नवाचारों को साझा करेंगे।
  • लोगो लॉन्च: IIIDEM के महानिदेशक राकेश वर्मा ने 7 जनवरी 2026 को सम्मेलन का आधिकारिक लोगो भी लॉन्च किया, जो लोकतंत्र, सहभागिता और संस्थागत ईमानदारी के मूल्यों को दर्शाता है।
  • भारत की अध्यक्षता: उल्लेखनीय है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार वर्ष 2026 के लिए 'इंटरनेशनल आइडिया' के सदस्य राष्ट्रों की परिषद की अध्यक्षता भी संभाल रहे हैं।