विजय हज़ारे ट्रॉफी खिताब

  • 21 Jan 2026

18 जनवरी, 2026 को विदर्भ ने बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र को 38 रन से हराकर पहली बार विजय हज़ारे ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।

  • विदर्भ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट पर 317 रन बनाए।
  • इस शानदार प्रदर्शन की अगुवाई अथर्व तायडे (Atharva Taide) ने 118 गेंदों में 128 रन की पारी खेलकर की, जो इस टूर्नामेंट का उनका पहला शतक था।
  • जवाब में सौराष्ट्र की टीम 279 रन पर सिमट गई, हालांकि प्रेरक मांकड़ (88 रन) और चिराग जानी (64 रन) के बीच 5वें विकेट के लिए 93 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।
  • यह जीत विदर्भ की व्हाइट-बॉल क्रिकेट में पहली बड़ी उपलब्धि रही।