योवेरी मुसेवेनी

  • 21 Jan 2026

17 जनवरी, 2026 को युगांडा के निर्वाचन आयोग द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, 81 वर्षीय योवेरी मुसेवेनी 7वीं बार युगांडा के राष्ट्रपति के रूप में पुनः निर्वाचित हुए हैं।

  • मुसेवेनी ने 71.65% मत प्राप्त कर अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी बॉबी वाइन (रॉबर्ट क्यागुलानी) को पराजित किया, जिन्हें 24.72% मत मिले।
  • यह चुनाव अत्यधिक तनावपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, संयुक्त राष्ट्र ने इसे “व्यापक दमन और भयभीत करने वाली स्थिति” बताया, जिसमें विपक्षी रैलियों पर कार्रवाई भी शामिल थी।
  • मतदान के दौरान पूरे देश में इंटरनेट बंद रहा, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीखी आलोचना हुई और संचार व निगरानी बाधित रही।