भारत-कनाडा: ऊर्जा सहयोग पर संयुक्त वक्तव्य हस्ताक्षरित

  • 28 Jan 2026

27 जनवरी, 2026 को, भारत और कनाडा ने गोवा में आयोजित इंडिया एनर्जी वीक (IEW) 2026 के दौरान ऊर्जा सहयोग पर संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किए, जिसमें परंपरागत और स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।

मुख्य बिंदु

  • ऊर्जा संवाद का पुनरारंभ: इस बैठक मेंभारत–कनाडा के मध्य नवीन मंत्रिस्तरीय ऊर्जा संवाद की शुरुआत हुई, जोआर्थिक स्थिरता और विकास के लिए ऊर्जा सुरक्षा और आपूर्ति की विविधताके महत्व को रेखांकित करता है।
  • नेतृत्व-स्तरीय दिशा: यह पहल भारत और कनाडा के प्रधानमंत्रियों द्वारा जून 2025 में कनाडा के कनानास्किस में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन के दौरान दिए गए निर्देशों का अनुसरण है, जिसमें वरिष्ठ मंत्रीस्तरीय और कार्य-स्तरीय संवाद को पुनः आरंभ करने पर सहमति बनी थी।
  • पूरक ऊर्जा क्षमताएँ: कनाडा ने LNG परियोजनाओं, ‘ट्रांस माउंटेन विस्तार’ पाइपलाइन के माध्यम से कच्चे तेल के निर्यात और LPG निर्यात के जरिए ऊर्जा महाशक्ति बनने की अपनी महत्वाकांक्षा को रेखांकित किया। वहीं भारत की भूमिका एक प्रमुख तेल उपभोक्ता, LNG आयातक और परिशोधन केंद्र के रूप में उजागर हुई।
  • ऊर्जा व्यापार का विस्तार: दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय ऊर्जा व्यापार को गहरा करने पर सहमति जताई, जिसमें कनाडाई LNG, LPG और कच्चे तेल की आपूर्ति भारत को तथा भारत से कनाडा को परिष्कृत पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात शामिल है।