भारतीय वैज्ञानिकों ने उच्च-वोल्टेज सुपरकैपेसिटर विकसित किया

  • 29 Jan 2026

जनवरी 2026 में, भारतीय वैज्ञानिकों ने ‘ड्यूल-फंक्शनल पोरस ग्रैफीन कार्बन नैनोकॉम्पोज़िट इलेक्ट्रोड’ आधारित एक उच्च-वोल्टेज सुपरकैपेसिटर विकसित करने की घोषणा की।

मुख्य बिंदु

  • यह नवाचार इंटरनेशनल एडवांस्ड रिसर्च सेंटर फॉर पाउडर मेटलर्जी एंड न्यू मैटीरियल्स (ARCI) में विकसित किया गया है।
  • पारंपरिक सुपरकैपेसिटर जहां 2.5–3.0 वोल्ट तक सीमित होते हैं, वहीं यह नया सिस्टम 3.4 वोल्ट पर संचालित होता है।
  • इसमें लगभग 33% अधिक ऊर्जा भंडारण क्षमता और उच्च पावर आउटपुट प्राप्त हुआ है।
  • उपकरण 15,000 चार्ज–डिस्चार्ज चक्रों के बाद भी 96% प्रदर्शन बनाए रखता है
  • इसे हाइड्रोथर्मल कार्बोनाइज़ेशन प्रक्रिया द्वारा निर्मित किया गया है, जिससे कठोर रसायनों के प्रयोग से बचा जा सका और पर्यावरणीय प्रभाव कम हुआ।