तमिलनाडु के FPOs को सशक्त बनाने हेतु उच्च-स्तरीय समिति गठित

  • 29 Jan 2026

28 जनवरी, 2026 को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने तमिलनाडु में किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) की कार्यप्रणाली की समीक्षा और सुदृढ़ीकरण के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया।

मुख्य बिंदु

  • यह समिति FPOs के प्रदर्शन का आकलन कर सुधारात्मक और सुदृढ़ीकरण उपायों की सिफारिश करेगी।
  • समीक्षा के प्रमुख क्षेत्र:
    • संस्थागत शासन और प्रबंधन
    • व्यावसायिक संचालन और वित्तीय स्थिरता
    • तकनीकी सहायता और विस्तार सेवाएं
    • मूल्य संवर्धन और विपणन चुनौतियां
    • क्षमता निर्माण और हैंड-होल्डिंग आवश्यकताएं
  • तमिलनाडु की प्रमुख फसलों- केला, हल्दी, नारियल, टैपिओका तथा प्राकृतिक व जैविक कृषि प्रणालियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
  • समिति को दो माह के भीतर अपनी अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है।