RBI तथा यूरोपीय बाज़ार नियामक ESMA के मध्य समझौता

  • 29 Jan 2026

जनवरी 2026 में, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने यूरोपियन सिक्यूरिटीज एंड मार्केट्स अथॉरिटी (ESMA) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता यूरोपीय परिषद और यूरोपीय आयोग के अध्यक्षों की भारत यात्रा के दौरान संपन्न हुआ।

मुख्य बिंदु

  • इस MoU का उद्देश्य क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (CCIL) तथा RBI द्वारा विनियमित अन्य सेंट्रल काउंटरपार्टीज़ (CCPs) को ESMA द्वारा औपचारिक मान्यता दिलाने की प्रक्रिया को सक्षम बनाना है।
  • इस मान्यता से भारतीय CCPs को यूरोपीय बाज़ार सहभागियों को EU नियमों के अनुरूप क्लियरिंग सेवाएं प्रदान करने की अनुमति मिलेगी।
  • यह समझौता RBI और ESMA के बीच नियामकीय सहयोग, परामर्श और सूचना-विनिमय के लिए एक औपचारिक ढांचा स्थापित करता है।
  • दोनों नियामक प्राधिकरण EU नियामकीय ढांचे के तहत निर्धारित शर्तों के अनुपालन की संयुक्त निगरानी करेंगे।