नगालैंड में 5वाँ रूसोमा ऑरेंज महोत्सव

  • 31 Jan 2026

30 जनवरी, 2026 को कोहिमा से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित रूसोमा गाँव में 5वाँ रूसोमा ऑरेंज महोत्सव आरंभ हुआ।

  • थीम: यह दो दिवसीय महोत्सवरुसोमा की प्रचुरता” (Abundance of Rüsoma) नामक विषय के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण कल्याण, ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देना और स्थानीय संतरा उत्पादकों के योगदान को मान्यता देना है।
  • विशिष्ट स्वाद की पहचान: महोत्सव का लक्ष्य रूसोमा संतरे के विशिष्ट स्वाद और गुणवत्ता को उजागर करना और लोकप्रिय बनाना भी है।
  • गतिविधियां: कार्यक्रमों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, पारंपरिक खेल, और फास्ट फूड, स्थानीय व्यंजन, संतरे के पौधे और अन्य स्थानीय उत्पादों की स्टॉलें शामिल हैं।
  • मुख्य आजीविका:वर्तमान में रूसोमा गाँव के 570 घरों में से 470 घर संतरे की खेती में लगे हुए हैं, जिससे यह गाँव की प्रमुख आजीविका गतिविधि बन गई है।
  • भविष्य का लक्ष्य:गाँव ने अगले 6 से 7 वर्षों में संतरे के बागानों को 100 हेक्टेयर तक विस्तारित करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है।