कैथरीन ओ’हारा

  • 31 Jan 2026

30 जनवरी, 2026 को एमी पुरस्कार विजेता अभिनेत्री 'कैथरीन ओ’हारा का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

  • एमी पुरस्कार: ओ’हारा ने 2020 में कॉमेडी सीरीज़ ‘शिट्स क्रीक’ (Schitt’s Creek) में मोइरा रोज़ के अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का एमी पुरस्कार जीता था।
  • गोल्डन ग्लोब: शिट्स क्रीक ने 2021 के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में भी अपना दबदबा बनाया, जिससे टेलीविज़न कॉमेडी में उनकी विरासत और मज़बूत हुई।
  • फिल्मी भूमिकाएँ: उन्हें होम अलोन में केट मैककैलिस्टर और बीटलजूस में डेलिया डीट्ज़ के किरदारों के लिए भी व्यापक रूप से पहचाना गया।