गुजरात में ‘मुख्यमंत्री ग्रामोत्थान योजना’ का शुभारंभ

  • 31 Jan 2026

30 जनवरी, 2026 को गुजरात के मुख्यमंत्री ने भद्रन से राज्यव्यापी मुख्यमंत्री ग्रामोत्थान योजना का शुभारंभ किया।

  • रणनीतिक बदलाव: इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी स्तर की सुविधाएँ उपलब्ध कराना है, ताकि ग्रामीण–शहरी विकास अंतर को कम किया जा सके।
  • प्रथम चरण: पहले चरण में 114 गाँव, जो तालुका मुख्यालय के रूप में कार्य करते हैं, को आधुनिक अवसंरचना से सुसज्जित किया जाएगा।
  • मुख्य सुविधाएँ: प्रमुख सुविधाओं में उच्च गुणवत्ता वाली सड़कें, भूमिगत जल-निकासी प्रणाली, सौर ऊर्जा आधारित स्ट्रीट लाइटें तथा डिजिटल ई-ग्राम सेवाएं शामिल होंगी।
  • निवेश: इस परियोजना में ₹663 करोड़ का निवेश होगा, जिससे जमीनी स्तर पर शासन व्यवस्था के ढांचे को सुदृढ़ किया जाएगा।