देश के पहले मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की आधारशिला


केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी ने 20 अक्टूबर, 2020 को असम के जोगीघोपा में देश के पहले मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की आधारशिला रखी।

  • 693.97 करोड़ रुपये की लागत वाले इस पार्क का विकास भारत सरकार की महत्वाकांक्षी ‘भारतमाला परियोजना’ के तहत किया जाएगा।
  • बोंगाईगाँव जिले में 317 एकड़ में फैले पार्क में राष्ट्रीय राजमार्ग 17, ब्रह्मपुत्र पर प्रस्तावित जोगीघोपा जलमार्ग टर्मिनल, नवनिर्मित रूपसी और गुवाहाटी हवाई अड्डों के साथ-साथ मुख्य सड़क मार्ग से सीधी कनेक्टिविटी होगी।
  • मंत्रालय द्वारा देश में 35 मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (एमएमएलपी) विकसित करने की योजना है।