‘गरिमा’ योजना

  • 28 Oct 2020

11 सितंबर, 2020 को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वच्छता कर्मियों के लिए ‘गरिमा’ (GARIMA) नामक एक नई योजना का शुभारंभ किया।

उद्देश्य: स्वच्छता कर्मियों की सुरक्षा व गरिमा को सुनिश्चित करना।

  • योजना के तहत 1 लाख आबादी को कवर करने वाले लगभग 20,000 मुख्य (कोर) स्वच्छता कर्मी और उनके परिवार लाभान्वित होंगे।
  • योजना राज्य आवास और शहरी विकास विभाग द्वारा ओडिशा के सभी 114 शहरी स्थानीय निकायों में लागू की जाएगी। शुरुआत में योजना हेतु 50 करोड़ रुपये के कोष का आवंटन किया गया है।
  • योजना के तहत स्वच्छता कर्मी प्रतिदिन 6 घंटे काम करेंगे तथा स्वच्छता कर्मी और उनके परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कवर किया जाएगा।
  • विभाग ने इस योजना के कार्यान्वयन हेतु तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए गैर-लाभकारी संगठन ‘अर्बन मैनेजमेंट सेंटर’ के साथ समझौता किया है।