स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग पर भारत - कम्बोडिया समझौता

  • 30 Oct 2020

( 29 October, 2020, , www.pib.gov.in )


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 29 अक्टूबर, 2020 को स्वास्थ्य एवं दवा के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और कम्बोडिया के बीच हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) को स्वीकृति प्रदान की।

उद्देश्य: स्वास्थ्य क्षेत्र में संयुक्त पहलों और प्रौद्योगिकी विकास के माध्यम से दोनों देशों के बीच सहयोग को प्रोत्साहन देना।

  • एमओयू उसी दिन से प्रभावी होगा, जिस दिन उस पर हस्ताक्षर हुए और यह पांच साल की अवधि के लिए लागू रहेगा।
  • दोनों देशों के बीच भागीदारी वाले प्रमुख क्षेत्र हैं- मातृ और बाल स्वास्थ्य; परिवार नियोजन; एचआईवी/एड्स और टीबी; दवा और औषधियां; प्रौद्योगिकी हस्तांतरण; सार्वजनिक स्वास्थ्य और महामारी विज्ञान; रोग नियंत्रण (संक्रामक और गैर-संक्रामक) तथा चिकित्सा शिक्षा।