टाइम मैगजीन 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची 2020

  • 30 Oct 2020

22 सितंबर, 2020 को प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन द्वारा वर्ष 2020 के विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची (Time: The Most Influential People of 2020) जारी की गई।

  • मैगजीन द्वारा सूची को पायनियर्स, आर्टिस्ट, लीडर्स, टाइटन्स, एवं आइकॉन्स श्रेणी में विभाजित किया गया है।
  • इस वर्ष ‘लीडर्स’ श्रेणी में भारत के प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय मूल की अमेरिकी सीनेटर एवं डेमोक्रेटिक पार्टी से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल तथा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल हैं।
  • अल्फाबेट इंक एवं गूगल के सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई को ‘टाइटन्स’ श्रेणी में शामिल किया गया है।
  • प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को ‘आर्टिस्ट’ श्रेणी में शामिल किया गया है।
  • भारतीय मूल के माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट रवींद्र गुप्ता को ‘पायनियर्स’ श्रेणी में शामिल किया गया है। प्रोफेसर रवींद्र गुप्ता के नेतृत्व में एक अध्ययन के परिणामस्वरूप पिछले साल लंदन में दुनिया के दूसरे व्यक्ति का एचआईवी का सफलतापूर्वक इलाज किया गया।
  • दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए (CAA) और एनआरसी जैसे मुद्दों पर प्रदर्शनों को लेकर चर्चा में आई 82 वर्षीय वृद्ध महिला बिलकिस को ‘आइकॉन्स’ (ICONS) की श्रेणी में शामिल किया गया है।