शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार 2020

  • 30 Oct 2020

सितंबर 2020 में वैज्ञानिक एवं अनुसंधान परिषद (CSIR) द्वारा शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार की घोषणा की गई।

    • इस पुरस्कार हेतु 7 श्रेणियों में घोषित वैज्ञानिकों के नाम इस प्रकार हैं।
  • जैव विज्ञान: डॉ. शुभादीप चटर्जी एवं डॉ. वत्सला थिरूमलाई
  • रसायन विज्ञान: डॉ. ज्योर्तिमयी दास एवं डॉ. सुबी जैकब जॉर्ज
  • पृथ्वी, वायुमंडल, महासागर तथा ग्रहीय विज्ञान: डॉ. अभिजीत मुखर्जी एवं डॉ. सूर्येन्दु दत्ता
  • इंजीनियरिंग विज्ञान: डॉ. अमोल अरविंद राव कुलकर्णी एवं डॉ. किंशुक दास गुप्ता
  • गणित विज्ञान: डॉ. रजत शुभ्रा हजरा एवं डॉ. यू.के. आनंदवर्धनन
  • चिकित्सा विज्ञान: डॉ. बुशरा अतीक एवं डॉ. रितेश अग्रवाल
  • भौतिक विज्ञान: डॉ. राजेश गनपथी एवं डॉ. सुरजीत धारा
    • यह पुरस्कार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है। पहली बार यह पुरस्कार 1958 में दिया गया था।