राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद को आईएसओ 17020:2012 की मान्यता

  • 03 Nov 2020

( 31 October, 2020, , www.pib.gov.in )


अक्टूबर 2020 में भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग के अंतर्गत कार्यशील ‘राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद’ (एनपीसी) को कृषि उत्पादों के वैज्ञानिक विधि से संग्रहण और खाद्य सुरक्षा लेखा परीक्षण जैसे जांच कार्यों को क्रियान्वित करने के लिए राष्ट्रीय प्रमाणन बोर्ड (National Accreditation Board for Certification Body-NABCB) और भारतीय गुणवत्ता परिषद से मान्यता मिल गई है।

महत्वपूर्ण तथ्य: एनपीसी को आईएसओ 17020:2012 प्रमाणपत्र प्राप्त हो गया है। यह मान्यता 3 वर्षों के लिए वैध है।

  • एनपीसी भंडारण विकास और नियामक प्राधिकरण (Warehousing Development and Regulatory Authority- WDRA) और भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) जैसे अलग-अलग नियामक संस्थाओं का निरीक्षण और लेखा परीक्षण का कार्य कर रहा है।
  • इस मान्यता से अब एनपीसी को FSSAI के खाद्य सुरक्षा और मानक (खाद्य सुरक्षा लेखा परीक्षण) नियामक 2018 के अंतर्गत खाद्य भंडारगृहों समेत खानपान के व्यवसाय से जुड़े संस्थानों और WDRA नियम, 2017 के अंतर्गत भंडारगृहों का स्वतंत्र रूप से लेखा परीक्षण का अधिकार मिल जाएगा।