प्रेसीडेंट्स चेयर ऑफ एक्सीलेंस ऑन नेशनल सिक्योरिटी

  • 12 Nov 2020

( 11 November, 2020, , www.pib.gov.in )


11 नवंबर, 2020 को राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय (एनडीसी) की हीरक जयंती के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘प्रेसीडेंट्स चेयर ऑफ एक्सीलेंस ऑन नेशनल सिक्योरिटी’ (President’s Chair of Excellence on National Security) की स्थापना को मंजूरी दी।

महत्वपूर्ण तथ्य: ‘प्रेसीडेंट्स चेयर ऑफ एक्सीलेंस ऑन नेशनल सिक्योरिटी’ न केवल कॉलेज की बौद्धिक पूंजी को बढ़ाने में मदद करेगा।

  • यह चेयर राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय, नई दिल्ली में स्थित होगी और इसके लिए सभी शैक्षणिक, प्रशासनिक और लॉजिस्टिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय का उद्घाटन 1960 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री ने किया था और 27 अप्रैल, 2020 को इस स्थापना के 60 साल पूरे हो गए।
  • यह 100 पाठ्यक्रम सदस्यों (course members) के लिए ‘राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक अध्ययन’ पर खास तौर पर तैयार किया गया 47 हफ्ते लंबा पाठ्यक्रम प्रदान करता है। इन 100 सदस्यों में से 25 सदस्य मित्र देशों के हैं।