कैपिटल गुड्स सेक्टर के विकास हेतु अंतर-मंत्रालयी समिति

  • 13 Nov 2020

( 11 November, 2020, , www.pib.gov.in )


केंद्र सरकार ने 11 नवंबर, 2020 को कैपिटल गुड्स (Capital Goods) सेक्टर के विकास के लिए 22 सदस्यीय अंतर-मंत्रालयी समिति का गठन किया है। जिसमें उन सभी मंत्रालय, विभागों का प्रतिनिधित्व है, जो कैपिटल गुड्स सेक्टर से जुड़े हुए हैं।

उद्देश्य: कैपिटल गुड्स सेक्टर को वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी बनाने के साथ ही दुनिया में भारत को एक विनिर्माण केंद्र (manufacturing hub) के रूप में स्थापित करना।

महत्वपूर्ण तथ्य: अंतर-मंत्रालयी समिति की अध्यक्षता भारी उद्योग विभाग के सचिव करेंगे।

  • इसमें विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों के वरिष्ठ अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल होंगे, जो कि प्रत्येक तिमाही में बैठक करेंगे।
  • समिति कैपिटल गुड्स सेक्टर से संबंधित तकनीकी विकास, मूलभूत तकनीकी विकास, वैश्विक मूल्य श्रृंखलाएं, परीक्षण, कौशल प्रशिक्षण, वैश्विक मानक, पारस्परिकता के मुद्दे, सीमा-शुल्क तथा काम के दौरान उत्पन्न होने वाले अन्य मुद्दों पर काम करेगी।