पंजाब का 'मिशन शत प्रतिशत'

  • 13 Nov 2020

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 7 नवंबर, 2020 को 2020-21 के लिए 'मिशन शत प्रतिशत' (Mission Shat Pratishat) की शुरुआत की।

उद्देश्य: कोविड-19 महामारी के बावजूद स्कूलों को 100% परिणाम प्राप्त करने हेतु सशक्त करना।

  • मिशन ई-पुस्तकों, EDUSAT व्याख्यान, ई-सामग्री, ऑनलाइन कक्षाओं, टेलीविजन के माध्यम और शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए वीडियो व्याख्यान प्रसारण के माध्यम से स्कूलों में डिजिटल शिक्षा के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करेगा।
  • मिशन सरकारी स्कूलों में मानकों को और बढ़ावा देने में मदद करेगा, जिससे पिछले तीन वर्षों में शिक्षा की गुणवत्ता और प्रदर्शन में व्यापक सुधार हुआ।
  • शैक्षिक मानकों को बढ़ाने के लिए स्मार्ट विद्यालय का प्रमुख योगदान रहा। राज्य में कुल 19,107 विद्यालय में से 6,832 स्मार्ट विद्यालय हैं, जिनमें 1,467 और स्मार्ट विद्यालय जोड़े जा रहे हैं।