त्रिपक्षीय समुद्री युद्धाभ्‍यास ‘सिटमैक्‍स-20’

  • 23 Nov 2020

भारतीय नौसेना, रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर नेवी (आरएसएन) और रॉयल थाई नेवी (आरटीएन) के बीच त्रिपक्षीय समुद्री युद्धाभ्यास ‘सिटमैक्स-20’ (SITMEX-20) का दूसरा संस्करण अंडमान सागर में 21-22 नवम्बर, 2020 को संपन्न हुआ।

उद्देश्य: भारत, सिंगापुर और थाईलैंड की नौसेनाओं के बीच परस्पर श्रेष्ठ सहयोग और अंतर संचालन क्षमता का विकास करना।

  • 2020 के संस्करण के अभ्यास की मेजबानी रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर नेवी ने की।
  • भारतीय नौसेना के स्वदेश निर्मित पनडुब्बी रोधी युद्धपोत ‘कामोर्टा और मिसाइल युद्धपोत ‘करमुक’ ने अभ्यास में हिस्सा लिया।
  • अभ्यास में सिंगापुर नौसेना की ओर से ‘फॉर्मीडेबल’ (Formidable) श्रेणी के युद्धपोत ‘इंट्रेपीड’ (Intrepid) व ‘एंड्योरेंस’ (Endurance) श्रेणी के लैंडिंग शिप टैंक ‘इनडेवीऑर’ (Endeavour) ने तथा थाईलैंड नौसेना की ओर से ‘चाओ फ्राया’ (Chao Phraya) श्रेणी के युद्धपोत ‘क्राबुरी’ (Kraburi ने हिस्सा लिया।
  • भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित सिटमैक्स का पहला संस्करण सितम्बर 2019 में पोर्ट ब्लेयर से कुछ दूर सागर में किया गया था।