टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम

  • 02 Dec 2020

मिशन ओलम्पिक प्रकोष्ठ की 26 नवंबर, 2020 को आयोजित 50वीं बैठक में टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (Target Olympic Podium Scheme- TOPS) के ‘प्रमुख समूह’ में 8 ट्रैक एंड फील्ड एथलीटों तथा ‘विकासात्मक समूह’ में 7 ट्रैक एंड फील्ड एथलीटों को शामिल किया गया।

प्रमुख समूह (core group) : शिवपाल सिंह (पुरुष जेवलिन थ्रो और ओलंपिक के लिए योग्य), अन्नू रानी (महिला जेवलिन थ्रो), के टी इरफान (पुरुषों की 20 किमी. पैदल चाल और ओलंपिक के लिए योग्य), अरोकिया राजीव (पुरुष 400 मीटर और 4x400 मीटर रिले), नोआ निर्मल टॉम (पुरुषों की 400 मीटर और 4x400 मीटर रिले), एलेक्स एंथोनी (पुरुषों की 400 मीटर और 4x400 मीटर रिले), एमआर पूवम्मा (महिला 400 मीटर और 4x400 मीटर रिले) और दुती चंद (महिला 100 मीटर और 200 मीटर दौड़)।

TOPS: युवा मामले और खेल मंत्रालय का एक प्रमुख कार्यक्रम TOPS भारत के शीर्ष एथलीटों को सहायता प्रदान करने का एक प्रयास है, ताकि वे 2020 ओलंपिक (जो अब अगस्त 2021 में निर्धारित हैं) तथा 2024 ओलंपिक में पदक जीत सकें।

  • योजना के तहत, खेल विभाग उन एथलीटों की पहचान करेगा, जो 2020/2024 के ओलंपिक में संभावित पदक विजेता हैं।
  • ‘मिशन ओलंपिक प्रकोष्ठ’ एक समर्पित संस्था है, जो उन एथलीटों की सहायता के लिए बनाई गई है, जिन्हें TOPS के तहत चुना गया है।