विश्व एड्स दिवस

  • 02 Dec 2020

1 दिसंबर

2020 का विषय: 'वैश्विक एकजुटता, साझा जिम्मेदारी' (Global solidarity, shared responsibility) (स्रोत- संयुक्त राष्ट्र)

'वैश्विक एकजुटता, लचीली एचआईवी सेवाएं' (Global solidarity, resilient HIV services) (स्रोत- विश्व स्वास्थ्य संगठन)

महत्वपूर्ण तथ्य: विश्व एड्स दिवस दुनिया भर के एचआईवी से प्रभावित लोगों के लिए समर्थन जताने और एड्स से अपनी जान गंवा देने वाले लोगों को याद करने के लिए मनाया जाता है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार 2019 में, 38 मिलियन लोग एचआईवी से संक्रमित थे तथा 6,90 000 लोगों की एचआईवी से संबंधित कारणों से मृत्यु हुई।