इंडस्ट्रीज ट्रां​जिशन लीडरशिप शिखर सम्मेलन

  • 05 Dec 2020

( 01 December, 2020, , www.pib.gov.in )


लीडरशिप ग्रुप फॉर इंडस्ट्री ट्रांजिशन- लीडआईटी (Leadership Group for Industry Transition-LeadIT) द्वारा 1 दिसंबर, 2020 को ‘इंडस्ट्रीज ट्रांजिशन लीडरशिप शिखर सम्मेलन’ (Industry transition leadership summit) का आयोजन किया गया।

उद्देश्य: पेरिस समझौते के पांच साल पूरे होने के उपलक्ष्य में उद्योगों को कम कार्बन उत्सर्जन वाले उपक्रमों में बदलने की प्रक्रिया में तेजी लाना।

  • वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस शिखर सम्मेलन के दौरान उद्योगों को ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए बाकायदा इसे एक व्यावसायिक रूप देने के लिए आवश्यक प्रौद्योगिकी अपनाए जाने के मुद्दों पर प्रकाश डाला गया।
  • ‘लीडआईटी’ का शुभारंभ भारत और स्वीडन द्वारा विश्व आर्थिक मंच के साथ 2019 में ‘संयुक्त राष्ट्र महासचिव जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन’ के मौके पर स्टॉकहोम पर्यावरण संस्थान के समर्थन से किया गया था।
  • वर्तमान में 13 देश और भारत की डालमिया सीमेंट, महिंद्रा समूह और स्पाइसजेट सहित 15 कंपनियां इसके सदस्य हैं, जो कम कार्बन उत्सर्जन के प्रति प्रतिबद्ध हैं।