एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग

  • 05 Dec 2020

20 नवंबर, 2020 को एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (Asia-Pacific Economic Cooperation– APEC) फोरम की बैठक का आयोजन मलेशिया की मेजबानी में ऑनलाइन किया गया।

2020 फोरम का विषय: Optimising Human Potential Towards a Resilient Future of Shared Prosperity: Pivot. Prioritise. Progress.

  • एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC), वर्ष 1989 में स्थापित एशिया-प्रशांत क्षेत्र में देशों के मध्य बढ़ती हुई परस्पर निर्भरता का लाभ उठाने के लिए एक क्षेत्रीय आर्थिक मंच है।
  • इसका उद्देश्य संतुलित, समावेशी, सतत, अभिनव और सुरक्षित विकास को बढ़ावा देकर और क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण में तीव्रता लाकर क्षेत्र के लोगों को समृद्ध करना है।
  • APEC एशिया-प्रशांत के सभी निवासियों के लिए वृद्धिशील अर्थव्यवस्था में भागेदारी हेतु सहायता प्रदान करने का कार्य करता है तथा यह सुनिश्चित करता है कि सामान, सेवाएँ, निवेश और लोगों के लिए सीमा-पारगमन में आसानी हो।
  • APEC में 21 राष्ट्र ऑस्ट्रेलिया, ब्रुनेई दारुस्सलाम, कनाडा, चिली, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना, हांगकांग- चीन, इंडोनेशिया, जापान, कोरिया गणराज्य, मलेशिया, मेक्सिको, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी, पेरू, फिलीपींस, रूसी संघ, सिंगापुर, चीनी-ताइपेई, थाईलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका, वियतनाम शामिल हैं। एपेक का मुख्यालय सिंगापुर में स्थित है।