'नेगेटिव यील्ड बॉण्ड' (Negative-yield Bonds)

  • 05 Dec 2020

  • 'नेगेटिव यील्ड बॉण्ड' एक ऐसे ऋण साधन हैं, जो निवेशक को बॉण्ड की खरीद मूल्य से कम परिपक्वता राशि का भुगतान करने की पेशकश करते हैं।
  • ये आम तौर पर केंद्रीय बैंकों या सरकारों द्वारा जारी किए जाते हैं, और निवेशक अपने पैसे को उधारकर्ता के पास रखने के लिए उधारकर्ता को ब्याज देते हैं।
  • 'नेगेटिव यील्ड बॉण्ड’ तनाव और अनिश्चितता के समय निवेश को आकर्षित करते हैं क्योंकि निवेशक अपनी पूंजी को महत्वपूर्ण क्षरण से बचाने का प्रयास करते हैं।