संयुक्त उद्यम सुरक्षात्‍मक कार्बाइन

  • 12 Dec 2020

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा डिजाइन की गई 5.56x30 मिलीमीटर ‘संयुक्त उद्यम सुरक्षात्मक कार्बाइन’ (Joint Venture Protective Carbine -JVPC) का 7 दिसम्बर, 2020 को उपयोगकर्ता परीक्षणों के अंतिम चरण से गुजरते हुए सफल परीक्षण किया गया। इससे सेवाओं में इसे शामिल करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

  • JVPC एक गैस चालित हथियार है, जो एक मिनट में 700 चक्र गोलियों से भी अधिक दर से फायर कर सकता है।
  • इस कार्बाइन की प्रभावी रेंज 100 मीटर से भी अधिक है। इसका वजन लगभग 3 किग्रा. है और इसमें उच्च विश्वसनीयता, कम प्रतिक्षेप (low recoil), खींचने योग्य बट (retractable Butt), सिंगल हैंड फायरिंग क्षमता जैसी प्रमुख विशेषताएं मौजूद है।
  • ये विशेषताएं इसे बहुत शक्तिशाली हथियार बनाती हैं, जो इसे सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उग्रवाद/आतंकवाद के नियंत्रण संबंधी परिचालनों के लिए उपयुक्त बनाता है।
  • इस कार्बाइन को आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट पुणे आधारित डीआरडीओ की प्रयोगशाला द्वारा डिजाइन किया गया है।
  • यह हथियार स्माल आर्म्स फैक्ट्री, कानपुर में विनिर्मित है और इसके गोला बारूद का निर्माण किर्की पुणे में किया जाता है।