क्रायोजेनिक प्रणोदक टैंक 'सी 32 एलएच 2'

  • 12 Dec 2020

सार्वजनिक क्षेत्र की एयरोस्पेस निर्माण कंपनी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने 30 नवंबर, 2020 को बेंगलुरु में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के लिए सबसे बड़ा क्रायोजेनिक प्रणोदक टैंक 'सी 32 एलएच 2' (cryogenic propellant tank C 32 LH 2) सौंप दिया।

  • एल्यूमीनियम मिश्र धातु का सबसे बड़ा क्रायोजेनिक प्रणोदक टैंक इसरो के GSLV MK-III भारी लिफ्ट उपग्रह प्रक्षेपण यान की पेलोड क्षमता में सुधार के लिए बनाया गया है।
  • एचएएल द्वारा डिजाइन किया गया टैंक 89 घन मीटर आयतन में 5755 किग्रा. प्रणोदक ईंधन लोड कर सकता है।
  • HAL मानव अंतरिक्ष मिशन 'गगनयान' के लिए 'क्रू वायुमंडलीय पुन: प्रवेश प्रयोग (Crew atmospheric re-entry experiment) तथा ‘क्रू एस्केप मॉड्यूल’ (crew escape module) का भी विकास कर रहा है।