डॉ. समीर दामारे को वरिष्ठ वैज्ञानिक पुरस्कार

  • 14 Dec 2020

सीएसआईआर- राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान, गोवा में प्रमुख वैज्ञानिक और प्रमुख विश्लेषणात्मक सेवा प्रभाग के प्रमुख डॉ. समीर दामारे को माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसायटी, इंडिया द्वारा वर्ष 2020 के लिए वरिष्ठ वैज्ञानिक पुरस्कार के लिए चुना गया है।

  • यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे माइक्रोबायोलॉजिस्ट को प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है।
  • डॉ. दामारे को यह पुरस्कार माइक्रोबायोलॉजी, एक्सट्रीमोफाइल्स (Extremophiles), जैव-प्रौद्योगिकी और आणविक जीवविज्ञान के क्षेत्र में उनके शोध के लिए दिया गया है।
  • माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी, इंडिया की स्थापना मार्च 1996 में हुई थी। इसकी भारत भर में 30 उप-इकाइयाँ और भारत के बाहर 6 इकाइयाँ हैं, और पूरे भारत के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 70 से अधिक छात्र इकाइयाँ हैं। सोसायटी में 528 से अधिक आजीवन सदस्य हैं।