उन्नत बायोडाइजेस्टर एमके- II तकनीकी

  • 09 Jan 2021

( 05 January, 2021, , www.pib.gov.in )


रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (महा-मेट्रो) के साथ उसके मेट्रो रेल नेटवर्क में 'उन्नत बायोडाइजेस्टर एमके- II तकनीकी' (Advanced Biodigester Mk-II Technology) के कार्यान्वयन के लिए 5 जनवरी, 2021 को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

महत्वपूर्ण तथ्य: DRDO तथा भारत सरकार और महाराष्ट्र सरकार की एक संयुक्त उद्यम कंपनी 'महा-मेट्रो' DRDO की पर्यावरण अनुकूल बायोडाइजेस्टर इकाइयां (एक बिना सीवर वाली स्वच्छता तकनीक) स्थापित करके पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए मिलकर काम कर रही हैं।

  • यह DRDO द्वारा विकसित एक स्वदेशी, हरित और लागत प्रभावी तकनीक है।
  • इस तकनीक को जैव-निम्नीकरण दक्षता (bio-degradation efficiency) में सुधार, डिजाइन संशोधन और द्वितीयक उपचार मॉड्यूल को जोड़कर उन्नत किया गया है।
  • डल झील में शिकारा नावों से उत्पन्न मानव अपशिष्ट के उपचार के लिए प्रयुक्त इस एमके-II बायोडाइजेस्टर का एक अनुकूलित संस्करण DRDO द्वारा सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया गया था।
  • यह तकनीक मुख्य रूप से अधिक ऊंचाई वाले हिमालयी क्षेत्रों जैसे लेह-लद्दाख और सियाचिन ग्लेशियर में सशस्त्र बलों के लिए विकसित की गई थी।