प्रधानमंत्री द्वारा ‘पश्चिमी समर्पित माल ढुलाई गलियारे’ के न्यू रेवाड़ी-न्यू मदार खंड का उदघाटन

  • 09 Jan 2021

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 जनवरी, 2021 को वर्चुअल माध्यम से ‘पश्चिमी समर्पित माल ढुलाई गलियारे’ (Western Dedicated Freight Corridor- WDFC) के न्यू रेवाड़ी-न्यू मदार खंड का उदघाटन किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: 306 किमी. लंबा यह ‘न्यू रेवाड़ी-न्यू मदार खंड’ हरियाणा (महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिलों में लगभग 79 किमी.) और राजस्थान (जयपुर, अजमेर, सीकर, नागौर और अलवर जिलों में लगभग 227 किमी.) में स्थित है।

  • इस खंड के शुरू होने से राजस्थान और हरियाणा के रेवाड़ी- मानेसर, नारनौल, फुलेरा और किशनगढ़ इलाके में स्थित विभिन्न उद्योगों को लाभ होगा।
  • इसमें 9 नवनिर्मित समर्पित माल ढुलाई गलियारे (डीएफसी) स्टेशन शामिल हैं। यह खंड गुजरात में स्थित कांडला, पिपावाव, मुंद्रा और दाहेज के पश्चिमी बंदरगाहों के साथ निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करेगा।
  • उत्तर प्रदेश के दादरी को मुंबई में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट (JNPT) से जोड़ने वाला 1504 किमी. लंबा पश्चिमी समर्पित माल ढुलाई गलियारा उत्तर प्रदेश हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा।