मिशन सागर-III

  • 09 Jan 2021

मिशन सागर-III के अंतर्गत भारतीय नौसेना का पोत ‘किलटन’ 29 दिसंबर, 2020 को कंबोडिया के ‘सिहानोकविले’ बंदरगाह पर पहुंचा।

  • भारतीय नौसैनिक जहाज ने कंबोडिया के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 15 टन मानवीय सहायता और आपदा राहत सामग्री सौंपी।
  • इससे पहले 24 दिसंबर को इस पोत ने सेंट्रल वियतनाम के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए भी 15 टन मानवीय सहायता और आपदा राहत सामग्री सौंपी थी।
  • मिशन सागर- III वर्तमान में चल रही कोविड महामारी के दौरान मित्र देशों को भारत की ओर से मानवता के नाते मानवीय सहायता और आपदा राहत (Humanitarian Assistance and Disaster Relief -HADR) पहुंचाने का एक हिस्सा है।
  • यह मिशन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'सागर' (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) दृष्टिकोण के अनुरूप चलाया जा रहा है।