सोफी डिवाइन ने जड़ा महिला टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक

  • 21 Jan 2021

न्यूजीलैंड की कप्तान और स्टार क्रिकेटर सोफी डिवाइन 14 जनवरी‚ 2021 को मात्र 36 गेदों पर शतक लगाकर महिला टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।

  • यह उपलब्धि उन्होंने घरेलू सुपर स्मैश टूर्नामेंट में वेलिंगटन ब्लेज की तरफ से खेलते हुए ओटैगो स्पार्क्स के विरुद्ध हासिल की। डिवाइन ने अपनी इस पारी में 38 गेंदों पर नौ छक्कों और नौ चौकों के साथ नाबाद 108 रन बनाए।
  • उन्होंने वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन का रिकॉर्ड तोड़ा है‚ जिन्होंने वर्ष 2010 टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 38 गेदों पर शतक लगाकर यह रिकॉर्ड बनाया था।
  • उन्होंने 2017 में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के लिए टिम सीफर्ट के 40 गेंद के शतक को पीछे छोड़ते हुए न्यूजीलैंड के किसी खिलाड़ी (पुरुष या महिला) द्वारा सबसे तेज टी-20 शतक का भी नया रिकॉर्ड बनाया है।
  • टी-20 (पुरुष और महिला) में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने वर्ष 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए पुणे वारियर्स के विरुद्ध मात्र 30 गेदों में शतक लगाया था।