भारत और उज्‍बेकिस्‍तान के बीच सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता

  • 21 Jan 2021

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 20 जनवरी, 2021 को भारत और उज्बेकिस्तान के बीच सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाने को मंजूरी प्रदान की।

  • समझौता ज्ञापन के तहत भारत के राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान तथा उज्बेकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान के बीच परस्पर पहचान किए गए ‘सोलर फोटोवोल्टिक’, ‘भंडारण प्रौद्योगिकियों’ और ‘प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण’ वाले क्षेत्रों में अनुसंधान/प्रदर्शन/पायलट परियोजनाओं की पहचान की जाएगी।
  • परस्पर अनुबंध के आधार पर दोनों पक्ष अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) सदस्य देशों में पायलट परियोजना के कार्यान्वयन और तैनाती के लिए कार्य करेंगे।