विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट

  • 25 Jan 2021

4 जनवरी‚ 2021 को मध्य प्रदेश के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने जानकारी प्रदान की कि विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में नर्मदा नदी पर ओंकारेश्वर बांध पर बनने जा रहा है।

  • 600 मेगावॉट वाले इस प्राजेक्ट में अनुमानित निवेश राशि 3000 करोड़ रुपये है। अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी)‚ विश्व बैंक और पॉवर ग्रिड ने इस प्रोजेक्ट के विकास में सहयोग देने के लिए सैद्धांतिक सहमति प्रदान की है।
  • इस प्रोजेक्ट (परियोजना) से वर्ष 2022-23 तक विद्युत उत्पादन होने की संभावना है।
  • परियोजना में ओंकारेश्वर जलाशय में फ्लोटिंग (तैरते हुए) सोलर पैनल होंगे। बांध के लगभग 2000 हेक्टेयर जल क्षेत्र में सोलर पैनल से लगातार बिजली उत्पादन होगा।
  • तैरने वाले यह सोलर पैनल बांध का जलस्तर कम-अधिक होने पर स्वत: ही ऊपर नीचे एडजस्ट होते रहेंगे। तेज लहरों और बाढ़ का इन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।