भारत - फ्रांस वायुसैनिक अभ्यास डेजर्ट नाइट -21

  • 25 Jan 2021

भारतीय वायु सेना और फ्रांसीसी वायु एवं अंतरिक्ष सेना ‘आर्मी डी’एर एट डी'स्पेस’ (Armée de l’Air et de l’Espace) ने 20 से 24 जनवरी, 2021 तक जोधपुर के वायु सेना स्टेशन पर आयोजित एक द्विपक्षीय वायु अभ्यास ‘डेजर्ट नाइट-21’ (Desert Knight-21) में हिस्सा लिया।

उद्देश्य: परस्पर व्यवहार को बढ़ाने के लिए विचारों एवं सर्वोत्तम प्रक्रियाओं का आदान-प्रदान करना।

  • इस अभ्यास में दोनों ही देशों की वायु सेनाओं में राफेल विमान शामिल था और यह दो प्रमुख वायु सेनाओं के बीच बढ़ते हुए सहयोग का संकेत है।
  • मौजूदा समय में डेजर्ट नाइट -21 अभ्यास के लिए फ्रांसीसी टुकड़ी एशिया में अपने 'स्काईरोस डिप्लॉयमेंट' (Skyros Deployment) के हिस्से के रूप में तैनात है।
  • भारत और फ्रांस के बीच रक्षा सहयोग के हिस्से के रूप में, भारतीय वायु सेना और फ्रांसीसी एवं अंतरिक्ष सेना ने मिलकर 'गरुड़' नाम के वायुसैनिक अभ्यास के छ: संस्करणों का आयोजन किया है। आखिरी 'गरुड़' अभ्यास जुलाई 2019 में फ्रांस के ‘मोंट-द-मारसन एयरबेस’ में आयोजित किया गया था।