स्‍मार्ट एंटी एयरफील्‍ड वेपन

  • 25 Jan 2021

डीआरडीओ ने 21 जनवरी, 2021 को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited- HAL) के हॉक-I विमान के जरिए स्वदेश में निर्मित ‘स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन’ (Smart Anti-Airfield Weapon- SAAW) का ओडिशा तट से कुछ दूर सफल ‘कैप्टिव एंड रिलीज’ उड़ान परीक्षण किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस स्मार्ट वेपन का HAL में निर्मित ‘भारतीय हॉक-एमके132 विमान’ (Indian Hawk-Mk132) से सफलतापूर्वक प्रायोगिक परीक्षण किया गया।

  • डीआरडीओ द्वारा अब तक किए गए सफल परीक्षणों की शृंखला में SAAW का यह परीक्षण नौवां था।
  • स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन का डिजाइन और विकास डीआरडीओ के हैदराबाद स्थित ‘रिसर्च सेंटर इमारत’ (Research Centre Imarat- RCI) द्वारा स्वेदशी तौर पर किया गया है।
  • यह 125 किलोग्राम वजन श्रेणी का स्मार्ट वेपन है, जो कि स्थल पर शत्रु की एयरफील्ड सम्पत्तियों जैसे- रडार, बंकर, टैक्सी ट्रैक और रनवे को 100 किलोमीटर की दूरी से निशाना बना सकता है।
  • इसका उच्च सटीकता वाला निर्देशित बम भी इस श्रेणी की अन्य हथियार प्रणालियों की तुलना में कम वजन का है।