अमेरिका द्वारा चीनी कार्यबल का गठन

  • 11 Feb 2021

10 फरवरी, 2021 को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन द्वारा पेश की जा रही चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए एक नये चीनी कार्यबल (China task force) के गठन की घोषणा की, जो रक्षा विभाग को सैन्य रणनीति पर सिफारिशें प्रदान करेगा।

महत्वपूर्ण तथ्य: कार्यबल में विभिन्न मंत्रालयों के असैन्य एवं सैन्य विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन को आगामी कुछ महीने में अहम प्राथमिकताओं एवं निर्णय संबंधी सुझाव देंगे।

  • कार्यबल प्रौद्योगिकी, खुफिया, सहयोगियों और साझेदारी की भूमिका और अन्य सामरिक क्षेत्रों का अध्ययन करेगा।
  • कार्यबल चीन से संबंधित उच्च प्राथमिकता वाले मामलों की समीक्षा करेगा, जिसमें द्विपक्षीय रक्षा संबंध, खुफिया और अमेरिकी गठबंधन और साझेदारी शामिल हैं और अगले चार महीनों के भीतर सिफारिशें देगा।
  • ज्ञात हो कि पिछले साल के दौरान कोविड -19 महामारी, हॉन्गकॉन्ग की स्वायत्तता कम करने के चीन के प्रयासों और अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के मद्देनजर अमेरिका और चीन के बीच संबंध तेजी से बिगड़े हैं।