ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर्स कॉरपोरेशन लिमिटेड को अनुदान सहायता

  • 11 Feb 2021

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 10 फरवरी, 2021 को ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (Brahmaputra Valley Fertilizers Corporation Limited- BVFCL), नामरूप (असम) को यूरिया निर्माण इकाइयों के संचालन को जारी रखने के लिए 100 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता के लिए उर्वरक विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

  • ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन लिमिटेड (BVFCL), नामरूप एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, जो कंपनी अधिनियम के अनुसार भारत सरकार के उर्वरक विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन है।
  • वर्तमान में कंपनी असम के नामरूप में BVFCL के परिसर में अपने दो पुराने संयंत्रों नामरूप-2 और नामरूप-3 में कार्य कर रही है।
  • BVFCL को 100 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान करने से प्रतिवर्ष 3.90 लाख मीट्रिक टन यूरिया उत्पादन क्षमता बहाल होगी और पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र विशेषकर असम में चाय उद्योग और कृषि क्षेत्र को यूरिया की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित होगी।