प्रधानमंत्री द्वारा केरल में विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत

  • 16 Feb 2021

14 फरवरी, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि, केरल में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

  • प्रधानमंत्री ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रॉपीलीन डेरिवेटिव पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट (Propylene Derivative Petrochemical Project- PDPP) को राष्ट्र को समर्पित किया। यह परिसर ऐक्रेलिक एसिड (Acrylic Acid), ऑक्सो-अल्कोहल और एक्रिलेट्स का उत्पादन करेगा, जिसे वर्तमान में बाहर से आयात किया जाता है।
  • उन्होंने बोलगाटी और विलिंगडन के बीच संचालित होने वाली आरओ-आरओ (Ro-Ro) जहाज सेवा को देश को समर्पित किया।
  • उन्होंने कोचीन बंदरगाह पर अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल ‘सागरिका’ का उद्घाटन किया। एर्नाकुलम घाट पर स्थित यह भारत का पहला पूर्ण अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल है।
  • उन्होंने कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के समुद्र इंजीनियरिंग प्रशिक्षण संस्थान परिसर ‘विज्ञान सागर’ का उद्घाटन भी किया। यह एक प्रमुख समुद्री अध्ययन केन्द्र है और समुद्री जहाज के भीतर काम करने वाला भारत का एकमात्र समुद्री संस्थान है।
  • उन्होंने कोचीन बंदरगाह पर साउथ कोल बर्थ के पुनर्निर्माण की आधारशिला भी रखी, जिसका पुनर्निर्माण सागरमाला योजना के तहत करीब 19.19 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है।