प्रधानमंत्री द्वारा तमिलनाडु में विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत

  • 16 Feb 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी, 2021 को तमिलनाडु का दौरा किया और विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत की तथा आधारशिला रखी।

  • प्रधानमंत्री ने 3770 करोड़ रुपये की लागत से बने चेन्नई मेट्रो रेल फेज-1 एक्सटेंशन, ‘चेन्नई बीच और अट्टिपट्टु’ के मध्य चौथी रेलवे लाइन तथा विल्लुपुरम- कुड्डालोर- मयिलादुथुरई- तंजावुर और मयिलादुथुरई- थिरुवरुर में सिंगल लाइन रेलवे खंड के विद्युतीकरण का उद्घाटन किया।
  • उन्होंने 636 किमी. ‘ग्रैंड एनीकट नहर प्रणाली’ (Grand Anicut Canal System) के विस्तार, नवीनीकरण और आधुनिकीकरण की आधारशिला भी रखी। इस नहर का आधुनिकीकरण 2,640 करोड़ रुपये की लागत से होगा, जिससे नहरों में जल वहन करने की क्षमता बढ़ेगी।
  • उन्होंने आईआईटी मद्रास के ‘डिस्कवरी कैंपस’ की आधारशिला भी रखी। 1000 करोड़ रुपये की लागत वाला यह कैंपस चेन्नई के पास थय्युर में बनाया जाएगा।
  • केंद्र सरकार ने ‘देवेंद्र कुला वेल्लालर समुदाय’ (Devendra kula Vellalar community) की लंबे समय से चली आ रही इस मांग को स्वीकार कर लिया है कि उन्हें संविधान की अनुसूची में सूचीबद्ध छ: से सात नामों से नहीं बल्कि उनके पारंपरिक नाम ‘देवेंद्र कुला वेल्लालर’ से ही जाना जाए।