संमिश्रित रॉ मैटेरियल हेतु समझौता

  • 09 Mar 2021

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और मिश्र धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI) ने फरवरी 2021 को बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2021 के दौरान ‘संमिश्रित रॉ मैटेरियल’ (Composite raw materials) के विकास और उत्पादन के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

  • ‘संमिश्रित रॉ मैटेरियल’ मुख्य रूप से लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए), एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच), लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (एलसीएच) और लाइट युटिलिटी हेलिकॉप्टर (एलयूएच) जैसे प्लेटफार्मों में प्री-प्रेग्स (prepregs) के रूप में इस्तेमाल होने वाले मैटेरियल हैं, जिन्हें वर्तमान में आयात किया जाता है।
  • ‘संमिश्रित रॉ मैटेरियल’ में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) सहयोग करेगा। संमिश्रित रॉ मैटेरियल का उपयोग एयरोस्पेस में, विशेषकर लड़ाकू विमान/ हेलीकाप्टर के लिये, मौजूद रहेगा और बढ़ेगा क्योंकि धातु के रॉ मैटेरियल की तुलना में इसके अंतर्निहित लाभ हैं।