पारादीप प्लास्टिक पार्क

  • 10 Mar 2021

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड और ओडिशा इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (आईडीसीओ) ने पारादीप प्लास्टिक पार्क को विकसित करने के लिए 9 मार्च, 2021 को एक अनुबंध और समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

  • प्लास्टिक क्षेत्र की उद्यम और रोजगार सृजन क्षमता को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने ‘प्लास्टिक पार्क योजना’ के माध्यम से इस उद्योग के क्लस्टर विकास की शुरुआत की है।
  • वर्तमान में, भारत सरकार ने ऐसे छ: पार्कों को मंजूरी दी है और पारादीप प्लास्टिक पार्क उनमें से ही एक है।
  • समझौते के अनुसार पारादीप प्लास्टिक पार्क में डाउनस्ट्रीम पॉलिमर उद्योगों में निवेश को आकर्षित करने के लिए इंडियन ऑयल ने एक विशेष रणनीतिक प्रोत्साहन योजना की घोषणा की है। इसके अनुसार पॉलीप्रोपाइलीन ग्रेन्युल (Polypropylene granules) के उत्पादन पर 2000 रुपये प्रति मीट्रिक टन की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।